फरीदाबाद में अपराधियों के हौसले बढ़े ,छोटी बच्चियों को भी नहीं बख्श रहे हैं अपराधी । बलजीत कौशिक
Citymirrors-news-बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी चंदन नगर में हुए 15 माह की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बल्लभगढ़ में हाईवे पर किया जाम विरोध प्रदर्शन जारी है। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज बलजीत कौशिक ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं छोटी-छोटी बच्चियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। इस प्रकार की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और वे अपनी बहन बेटियों को लेकर बहुत ही ज्यादा भय के माहौल में जी रहे हैं। श्री कौशिक ने कहा की प्रदेश में आज बलात्कार होना एक आम घटना हो गई है जिसके कारण सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा एक जुमला साबित होता दिखाई दे रहा है क्योंकि आज प्रदेश में बेटियों की अस्मत सुरक्षित नहीं है। इस अवसर पर उनके साथ एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने भी भाजपा नेतृत्व को चेतावनी देते हुए कहा कि वे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए भरकस प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम ने आकर लोगों को समझाया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तथा इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया और इसके अलावा पीड़ित पक्ष को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।