फरीदाबाद रोटरी क्लब आस्था के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को पुलिस ने वितरित किए गर्म कपड़े।
Citymirrors-news-पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती अंशु सिंगला की पहल पर फरीदाबाद पुलिस ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए हैं।आपको बताते चलें पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती अंशु सिंगला, पुलिस उपायुक्त एनआईटी श्री अर्पित जैन, डॉक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हेमंत अत्री एवं फरीदाबाद रोटरी क्लब आस्था के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरित किए गए हैं।पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती अंशु सिंगला ने पुलिस लाइन सेक्टर 30 एवं महिला पुलिस थाने में खाली बॉक्स रखवाएं गए थे। ताकि कोई भी पुलिसकर्मी सही कंडीशन के पुराने कपड़े जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए बॉक्स में डाल दे।जिस पर काफी संख्या में लोगों ने हजारों गर्म कपड़े भेंट किए।कपड़ों को बॉक्स में से इकट्ठे कर उनकी धुलाई कराई गई तथा कंडीशन वाइज अगर कोई कमी थी तो उनको ठीक कर प्रेस कराई गई।इकट्ठा किए गए गर्म कपड़ों को सेक्टर 30, बीपीटीपी, बडोली, पहलादपुर एरिया की झुग्गियों मे एवं सड़कों पर विकलांग एवं जरूरतमंद लोगों को वितरित किये गए है।श्रीमती अंशु सिंगला ने बताया गर्म कपड़ों को बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों, बच्चों, विकलांग लोगों को वितरित किए गए हैं।पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस कर्मियों से काफी सहयोग मिला है जोकि सराहनीय है। हजारों की संख्या में कपड़े इकट्ठे हुए थे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि श्रीमती अंशु सिंगला एवं श्री अर्पित जैन की पहल पर किए गए सराहनीय कार्य के लिए डॉक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हेमंत अत्री ने उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया है।