फरीदाबाद विधानसभा की फाइलें विधायक ने रोकी। विकास कार्यों का काम अटका।
Citymirrors-फरीदाबाद विधानसभा में होने वाले विकास कार्यों की फाइल निगम कमिश्नर ने पास कर टेंडर के लिए भेजी लेकिन ये फाइल ओल्ड फरीदाबाद जोन से गायब हैं। निगम सूत्रों की मानें तो 100 से भी ज्यादा फाइलों को अप्रूवल मिल चुकी है लेकिन उन फाइलों के टेंडर लगने की बजाय विधायक नरेंद्र गुप्ता के घर है। हालांकि विधायक नरेंद्र गुप्ता ने साफ इनकार किया और कहा कि विकास कार्यों के टेंडर क्यों नहीं लग रहे इस बारे में वह अधिकारियों से बात करेंगे। जबकि ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम में इंजीनियरिंग ब्रांच में तैनात एक अधिकारी ने कहा कि टेंडर लगने वाली फाइल ऑफिस में नहीं है। वहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के एमएलए उम्मीदवार लखन सिंगला ने कहा कि पूरा फरीदाबाद विकास कार्य न होने से परेशान है और विधायक अपने घर फाइलों को ले गए ये सरासर गलत है। इसको लेकर कांग्रेस निगम दफ्तर और विधायक का घेराव करेगी। फिलहाल इस पूरे मामले पर नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल ने चुप्पी साध ली है।
डेढ़ महीने से नहीं लगे टेंडर, हो सकती है गड़बड़ी
फरीदाबाद विधानसभा में विकास कार्य करवाने के लिए नगर निगम ने लगभग 80 करोड़ रूपये की फाइलों को पास किया था। इन फाइलों पर जेई, एसडीओ व एक्सईएन ने अपनी अप्रूवल दे दी। फाइनल अप्रूवल के लिए वह कमिश्नर सोनल गोयल के पास गई, वहां से अप्रूवल मिलने के बाद विकास कार्यों की फाइलों का टेंडर लगा कर वर्क ऑर्डर करना था लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी फाइलों का टेंडर नहीं लगाया गया है। इन फाइलों में ज्यादातर इंटरलॉकिंग टाइल लगाना, आरएमसी सड़क बनवाना और सीवर की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन लगाने का काम है। इन फाइलों के बारे में जब एनबीटी ने पड़ताल की तो ओल्ड फरीदाबाद जोन में भी ये फाइले नहीं मिली। अधिकारियों ने भी कहा कि 100 से भी ज्यादा फाइलों के टेंडर नहीं लगे और ये फाइल दफ्तर में नहीं है।
विपक्ष ने लगाया आरोप
फरीदाबाद विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर एमएलए के चुनाव लड़े लखन सिंगला ने बताया कि उन्हें भी कहीं से सूचना मिली थी कि 100 से ज्यादा विकास कार्यों की फाइलें विधायक के पास है। डेढ़ महीने से फाइल अप्रूव होने के बाद भी टेंडर नहीं लगाया जा रहा ऐसे में तो कोई बड़ी गड़बड़ी की आशंका लग रही है। पूरे फरीदाबाद का बुरा हाल है। सड़क टूटी है, सीवर लाइन खराब है, इंटरलॉकिंग टाइल तो है ही नहीं। ऐसे में विधायक फाइल अपने घर रख कर अच्छा नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि अगर इन फाइलों का टेंडर लगा कर काम शुरू नहीं कराए गए तो कांग्रेस नगर निगम और विधायक के घर का घेराव करेंगी।