डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण और डीएलएफ एमसीएफ पार्क में तीसरे चरण पर 70 पौधे लगाए गए।
फरीदाबाद। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा यहां डीएलएफ एमसीएफ पार्क में पौधारोपण अभियान के तीसरे चरण में 70 पौधे लगाए गए। इससे पूर्व पार्क में मियांवाकी तकनीक के तहत 28 जून को 310, 17 जुलाई को 30 पौधे लगाए जा चुके हैं। पौधारोपण अभियान के तीसरे चरण के अवसर पर 400 मास्क भी वितरित किये गये जो तीन रंगों से सुशोभित थे।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने बताया कि पौधारोपण अभियान के तीसरे चरण में स्थानीय उद्योग प्रबंधकों सहित निवासियों में काफी उत्साह था जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौके पर 125 से अधिक लोग उपस्थित थे।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत आने वाले समय में भी फलदायक पौधे लगाने का क्रम जारी रहेगा। आपने समस्त उपस्थितजनों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को समर्पित रहने के संकल्प को दोहराना होगा और कोविड-19 से भी स्वयं और अपने आस-पास के लोगों को बचाना होगा।
श्री एस के बत्तरा ने श्री जे पी मल्होत्रा व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जिस प्रकार पौधों की देखभाल कर रही है वह प्रशंसनीय है।
कोसमोस फाइबर के श्री रोहित रूंगटा ने भी एसोसिएशन के पौधारोपण प्रोजैक्ट की मुक्तकंठ से सराहना की।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि जो 400 सर्जिकल मास्क वितरित किये गये हैं उन्हें एटीएम एक्सपोर्ट के श्री एम एल गोयल और श्री अक्षय करण अंबुजा ओवरसीज द्वारा स्पांसर किये गये हैं।
आईएमए फरीदाबाद की प्रधान डा० पुनीता हसीजा ने श्री मल्होत्रा व उनकी टीम की सराहना करते कहा कि प्राकृति की सेवा वास्तव में सबसे बड़ी सेवा है।
इस अवसर पर डा0 पुनीता हसीजा के साथ मीनाल गर्ग, सुरूचि जैन, नीलम अत्री, राधिका कौशिक, सोनिया मेहरा की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
श्री विजय राघवन व रोटरी क्लब मिडटाउन के प्रधान डा0 ललित हसीजा, अजय भुटानी, अजय कॉक, प्रेम सिंघानिया ने सुझाव दिया कि प्रत्येक औद्योगिक संस्थान के गेट पर कम से कम एक पौधा लगाया जाना चाहिए। श्री वी के जैन, मंधीर सिंह, कुलदीप सिंह ने भी पौधारोपण संबंधी कई सुझाव दिये।
ट्री फॉर ईच फाउंडेशन, श्री शैलेंद्र नीलकंठ ने पौधारोपण उपरांत पौधों की देखभाल संबंधी जानकारी दी।
श्री मल्होत्रा ने पौधारोपण प्रोजैक्ट में सभी संस्थानों के स्टाफ व श्रमिकों की भागीदारी व सहभागिता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सभी की सक्रिय भूमिका आवश्यक है।
इस अवसर पर सांई पैकेजिंग, इंडिया फैशन, बैस्टो स्टार्टिंग सिस्टम, पोलर आटो, पनोरमा एक्सपोर्ट, विंग आटोमोबाईल, एडवांस फोरजिंग्स, अक्षय एल्यूमीनियम, कोसमोस फाइबर, आटो स्टार्ट, भारतीय बाल्व, टैप डीसी, सुपर शार्प इंडस्ट्री, सुकारा इंजीनियरिंग, इंडिया फास्टनर्स, एटीएम एक्सपोर्ट, प्रैस्टो, स्टैन टैस्ट, के के टैक्सटाइल, सोर्स इंडिया, इनटाइम गारमैंट के साथ सीआईए पुलिस चौकी स्टाफ, रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के सदस्यों सहित सर्वश्री पंकज, मीनाल गर्ग, आशीष वर्मा, श्रुति, सचिन जैन, सतिन्द्र सिंह, नारायण दास, यशपाल गोयल, नीलम अत्री (भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट) की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।