फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल पर पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप, शिकायत के बाद पुलिस ने किया केस दर्ज।
प्रिया बंसल के मुताबिक, सचिन से उसकी शादी 2008 में हुई थी, इस पर पिता ने 50 लाख रु. खर्च किए थे।प्रिया का आरोप- शादी तय होते ही सचिन के माता-पिता ने मेरे घर आकर ज्यादा दहेज देने की मांग की थी
Citymirrors-news-(agency)प्रिया ने कहा- सचिन मेरे नाम की सभी प्रॉपर्टी ट्रांसफर करना चाहता है, विरोध करने पर मारपीट की
बेंगलुरु. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल पर उनकी पत्नी प्रिया (35) ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्रिया ने 28 फरवरी को बेंगलुरु पुलिस को 7 पेज की शिकायत दी थी। जिसमें उसने खुद को और बेटे को सचिन बंसल से खतरा बताया है। प्रिया ने दावा किया है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल में उसके साथ मारपीट की गई। इसके आधार पर सचिन, उनके माता-पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
एसीपी (मदिवाला) बासवन गौड़ा ने कहा कि प्रिया की शिकायत के आधार पर 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इनमें सचिन के अलावा उनके पिता सत प्रकाश अग्रवाल, मां किरण बंसल और भाई नितिन बंसल के नाम शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।