बीजेपी नेता और समाजसेवी विजय बैंसला पहुँचे वानप्रस्थ वृद्धाजन सेवा सदन सेक्टर-28, बुजर्गों के साथ बांटी खुशियां,और कच्चा राशन दिया।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए फरीदाबाद की मुख्य सड़कों को लॉकडाउन कर दिया गया है। जरुरतमंद लोगो को खाना पहुचाने के लिये कई सामाजिक और सरकारी व्यवस्थाए भी लगी हुई है। लेकिन इन सब के बीच अकेलापन और भूख की मार से जूझ रहे बुजुगों की और कम ही लोग का ध्यान जा रहा है। सोमवार को बीजेपी नेता और समाजसेवी विजय बैंसला वानप्रस्थ वृद्धाजन सेवा सदन सेक्टर-28 में पहुँचे । और बंगवां के साथ कुछ पल बिताया। और उनके साथ खुशियां बांटी। इस मौके पर विजय बैंसला ने बुजुर्ग महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। और उन्हें कच्चा राशन भी दिया। इस मौके पर बुजुर्ग महिलाओं ने विजय बैसला को आशीर्वाद देते हुए कहा कि धन्य है वो माता पिता जिन्होंने ऐसे संस्कार दिये। इस मौके पर विजय बैंसला ने कहा कि लॉक डाउन के दूसरे दिन से ही हम सभी लोग जरूरत मंद लोगों को खाना बांट रहे है। लेकिन इन सब के बीच जहन में आया कि बुजुर्ग लोगो की और भी देखने की जरूरत है। लॉक डाउन के कारण बुजुर्ग लोगों की और खास ध्यान देने की जरूरत है। इन्हें अकेला पन न महसूस हों इसलिये बस थोड़ा समय बिताकर कुछ पल हंसी के दिये जा सकते है।