बीवाईएसटी चैप्टर फरीदाबाद के चेयरमैन जे पी मल्होत्रा बोले विशेष मानिटरिंग कार्यक्रम के तहत युवा वर्ग को एक सफल उद्यमी बनाने के लिये कार्य किया जा रहा है ।
फरीदाबाद। भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट ने राष्ट्रीय स्तर पर युवा वर्ग को जॉब प्रोवाइडर बनाने के लिये मैंटर फैमिली तैयार करने की व्यापक योजना तैयार की है। इस संबंध में दो लाख मैंटर्स को बीवाईएसटी से जोड़ा जाएगा और १० लाख प्रत्यक्ष व ५० लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के लिये इको सिस्टम तैयार किया जाएगा। बीवाईएसटी की फाउंडिंग मैनेजिंग ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री लक्ष्मी वी वैंकटेशन ने इंडियन हैबिटेट सैंटर नई दिल्ली में यूथ आंत्रेप्यूनर डेवलैपमैंट प्रोग्राम में उक्त जानकारी देते बताया कि बीवाईएसटी में पिछले कुछ समय में फरीदाबाद व गुडग़ांव सहित दिल्ली में जिस प्रकार बड़ी संख्या में मैंटर्स व मैंटीस को एक परिवार के रूप में एकत्रित किया है वह अपने आप में एक रिकार्ड है।
इससे पूर्व अपने स्वागत अभिभाषण में बीवाईएसटी चैप्टर फरीदाबाद के चेयरमैन श्री जे पी मल्होत्रा ने बताया कि बीवाईएसटी ने फरीदाबाद में एक विशेष मानिटरिंग कार्यक्रम आरंभ किया है जिसके तहत युवा वर्ग को एक सफल उद्यमी बनाने के लिये कार्य किया गया और जिसमें सफलताएं भी मिली। आपने कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस क्षेत्र में युवाओं की रूचि व रूझान के अनुरूप कार्य किया जा रहा है और ३५ वर्ष तक की आयु के युवाओं जिनमें लडक़े व लड़कियां शामिल हैं को सफल उद्यमी बनाने के लिये तैयार किया जा रहा है और उन्हें बीवाईएसटी की अनुशंसा पर १० लाख रूपये तक का कोलैक्ट्रल फ्री लोन भी उपलब्ध कराया जाता है।
बीवाईएसटी की वरिष्ठ निदेशक सुश्री अरूणा विनोध ने मानिटरिंग इंडिया प्रोग्राम के संबंध में जानकारी दी जबकि सुश्री रूपा सलूजा व ए के गौड़ ने बीवाईएसटी के गुडग़ांव व फरीदाबाद में चल रहे प्रोजैक्टों के संबंध में बताया।
बीवाईएसटी गुडग़ांव के श्री संजय सलूजा ने सलैक्शन व हैंड होल्डिंग के संबंध में जानकारी दी जबकि हितेंद्र पुनयानी व प्रदीप यादव ने अपने अनुभवों व बीवाईएसटी से संबंधों से होने वाले लाभ के बारे में बताया। श्री मल्होत्रा ने सुश्री लक्ष्मी वैंकटेशन को अपनी पुस्तक फाईव वेज टू भेंट की जिसे सुश्री लक्ष्मी ने सराहा।
इस अवसर पर सर्वश्री जे पी मल्होत्रा, ए के गौड़, मोहन सिंह, कर्नल गोपाल सिंह, हितेंद्र पुनयानी, अशोक नैयर, डा0 प्रगति चौहान, प्रो0 अरविंद गुप्ता, अनवर सुल्तान, कौशल किशोर, एस के चौधरी सहित वरिष्ठ व प्रमुख लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।