बेटे द्वारा धक्के मारकर घर से बाहर करने पर-102 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी को ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम ने दिया सहारा।
Citymirrors-news-बेटे द्वारा मार पीटकर घर से निकाले गए वृद्व स्वतंत्रता सेनानी पिता को नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने सहारा देकर बहुत ही नेक कार्य किया है। आज आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज को पेनॅल एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता(डीएलएसए) ने फोन पर सूचना देकर बताया कि बादशाह खान अस्पताल के गेट पर एक वृद्व लावारिस हालत में बदहवास बैठा है। किशन लाल बजाज तुरंत अपनी पत्नी स्वर्णलता,सत्यपाल चौहान, सूरज आर्य और टीम के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और वृद्व को उठाकर आश्रम लेकर आए। पूछताछ करने पर वृद्व ने अपना नाम संतराम पुत्र मंगल राम आयु 102 वर्ष बताया। वृद्व ने बताया कि वह एक स्वतंत्रता सेनानी है तथा ओल्ड रेलवे स्टेशन के पास रहता है और उसका एक लडक़ा है जिसने उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया है। स्वतंत्रता सेनानी संतराम ने बताया कि वह शहीद-ए-आजम भगत सिंह सहित कई शहीदों के साथ आजादी की लड़ाई लड़ चुका है। किशन लाल बजाज ने वृद्व को आश्वासन दिया कि वह आश्रम को ही अपना घर समझे। जब तक चाहे वह यहां रह सकता है और उसके खाने पीने और पहनने का सारा इंतजाम नवजन मोर्चा समिति(रजि0) की देखरेख में किया जाएगा। किशल लाल बजाज ने बताया कि इसकी लिखित सूचना 3 नंबर चौकी मेेंं दे दी जाएगी।