बैंक मैनेजर और समाजसेवी सुरेंद्र जग्गा ने 60 वीं बार रक्तदान कर मनाया अपना जन्मदिन।
कोविड-19 के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन लगा हुआ है कई ब्लड बैंकों में भ ब्लड की कमी चल रही है, ऐसे में समाजसेवी सुरेन्द्र जग्गा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करके अपना जन्मदिन मनाया। ऐसा वह पहली बार नही कर रहे है। बल्कि 60 वी बार करके एक मिसाल कायम कर लोगो को प्रेरणा भी दे रहे है कि आप चाहे जितने भी बड़े पद पर क्यो न हो , अगर आप के अंदर सामाजिकता और दया भाव नही है तो आप का कर्म अधूरा है।
आज सुरेन्द्र जग्गा ने अपने बेटे समीर जग्गा के साथ सैक्टर-9 स्थित रोटरी ब्लड बैंक में रक्तदान किया। गौरतलब है कि रोटरी ब्लड बैंक में से रक्त जरूरतमंद और थैलीसीमिया से ग्रस्त बच्चों को रोजाना चढ़ता है। ऐसे जब लॉक डाउन लगा हुआ है। रक्त की कमी न हो इसलिये सुरेंद्र जग्गा ने अपने बेटे समीर जग्गा के साथ रक्त देकर अपना जन्मदिन मनाया। वही इस शुभ मोके पर सुरेन्द्र जग्गा ने रक्तदान के बाद 2 जरुरतमंद परिवारों को कच्चे राशन के पैकेट भी दिया। बातचीत में सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि मानव सेवा समिति, भारत विकास परिषद् व राजस्थान एसोसिएशन के साथ वे जुड़े हुए हैं एवं सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, बल्लबगढ़ में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं । भगवान ने उन्हें इस लायक बनाया है कि वह कुछ नेक कार्य करे सके । इसके लिये वह भगवान का और शहरवासियों का हार्दिक धन्यवाद करते है। जो उन्हें हमेशा ही ऐसे कार्य करने की शक्ति और प्रेरणा देते है। अपने 55 वें जन्मदिन के मौके पर 60वीं बार रक्तदान करने पहुँचे सुरेंद्र जग्गा ने कहा की हर इंसान को अपनी हैसियत के हिसाब से नेक कार्य करते रहना चाहिये । और आने वाली युवा पीढ़ी को भी धार्मिक और सामाजिक कार्यों करने के लिये प्रेरित करते रहना चाहिये। क्यो की आने वाली पीढ़ी ही देश का धरोहर है। यें आगे तो देश आगे रहेंगा।