Citymirrors.in-नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ग्रेटर फरीदाबाद के खेड़ीकला गांव के परमहंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वॉरियर फाइट नाइट का आयोजन किया गया। इसमें देश के 26 बॉक्सरों ने हिस्सा लिया। इस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रोफेशनल बॉक्सर सागर नरवत ने एक बार फिर जीत दर्ज की। सागर की प्रोफेशनल बॉक्सिंग में लगातार नौंवी जीत है उनकामुकाबला दिल्ली के मुक्केबाज अमित रावत के साथ हुआ था। उन्होंने अमित रावत को दूसरे दौर के मुकाबले में नॉक आउट कर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में धर्मवीर अंतिल, गौरव दीक्षित, सोहित, उर्वशी, सतनाम, अभिषेक, सन्नी, निशांत, राकेश लोचब जीत दर्ज की, जबकि गुलाब लोहोत व राहुल कुमार के बीच हुआ मुकाबला बराबरी पर रहा। प्रतियोगिता में ललित चौधरी, हुकम चंद नरवत, डॉ. राकेश कुमार, जय ¨सह शेखावत, चंदन ¨सह, नसिम अहमद सहित कई लोग उपस्थित थे।
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.