भारत और नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय खो – खो खिलाड़ियों का रावल इंटरनेशनल स्कूल में भव्य स्वागत।
CITYMIRR0RS-NEWS- आज, फरीदाबाद के रावल इंटरनेशनल स्कूल में भारत और नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय खो – खो खिलाड़ी, भारत – नेपाल इंटरनेशनल खो – खो सीरिज 2018 का पहला मैच खेलने पहुंचे | विद्यालय प्रांगण में दोनों टीमों के खिलाडियों का जोरदार स्वागत किया गया | कल दिनांक 22-05-2018 को होने वाले पहले मैच के लिए सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं | इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय ओलिंपिक संघ के सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता होंगे | कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुधांशु मित्तल, वाइस प्रेसिडेंट भारतीय ओलिंपिक संघ, तथा अध्यक्ष भारतीय खो-खो फेडरेशन भी उपस्थित रहेंगे | इसके अतिरिक्त भारतीय खो-खो फेडरेशन के सचिव श्री एम. एस. त्यागी भी कार्यक्रम में पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ायेंगे | पूरा मैच भारतीय खो-खो टीम के कोच सुमित भाटिया के निगरानी में सम्पन्न होगा| रावल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हिमांशु फागना भी भारत की तरफ से टीम में शामिल होंगें | यह रावल संस्था एवं हरियाणा के लिए अत्यंत गौरव की बात है |इस टेस्ट सीरिज के पहले मैच का आयोजन रावल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में होने पर रावल शिक्षण संस्थान के चेयरमैन सी.बी.रावल ने अपार हर्ष व्यक्त किया| खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से अंतर्राष्ट्रीय समझ बढ़ती है और शांति तथा सदभाव का माहौल बनता है| आज के समय में इस तरह के प्रतियोगिताओं की अधिक आवश्यकता है| सी.बी. रावल ने दोनों टीमों को शुभकामनाएँ दी| रावल शिक्षण संस्थान के प्रो० चेयरमैन अनिल रावल ने खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनन्दन किया तथा कहा कि इस आयोजन से हरियाणा तथा फरीदाबाद में खो-खो को बढ़ावा मिलेगा| उन्होंने जीत की शुभकामनाओं के साथ साथ खिलाड़ियों से उच्च खेल भावना बनाए रखने की अपील की| अनिल रावल ने अपने विद्यालय के हिमांशु फागना के भारतीय टीम की तरफ से खेलने पर उन्हें तथा विद्यालय के प्राचार्य डा० सी. वी. सिंह को हार्दिक बधाई दी| इस अवसर पर प्राचार्य डा० सी. वी. सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा कि इस मैच से विद्यार्थियों में खो – खो खेल के प्रति रूचि बढ़ेगी तथा आने वाले समय में विद्यालय के अन्य खिलाड़ी भी राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे| रावल इंटरनेशनल स्कूल में पढाई के अतिरिक्त खेल पर भी विशेष बल दिया जाता है तथा विद्यालय में कई सारे खेलों में विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं |