भारत विकास परिषद संस्कार शाखा और पंजाब अग्रवाल समाज ने “निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प” का किया आयोजन
भारत विकास परिषद संस्कार शाखा एवं पंजाब अग्रवाल समाज द्वारा 11 अप्रैल 2021 को हरियाणा सरकार स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में “निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प” का आयोजन तेरापंथ भवन सेक्टर- 10 पर किया गया। कैंप का शुभारंभ डॉ० शिवानी, विनीता गुप्ता, सुनीता रानी, रमा सरना, रांति देव गुप्ता, अनूप गुप्ता, अमर बंसल, सुरेन्द्र जग्गा, संजीव शर्मा, गौरव गुप्ता, अजय शर्मा, आर० के० गर्ग व डॉ० पराशर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कैंप के सफलतापूर्वक आयोजन में अनूप गुप्ता , विनीता गुप्ता, गौरव गर्ग , सुनीता रानी, अमर बंसल, सुरेन्द्र जग्गा. अजय शर्मा , संजीव शर्मा, रमा सरना ,संदीप मित्तल, पूनम गर्ग, सुनील गर्ग , निलेश मंगल , नीरज जग्गा, शालिनी गुप्ता, नूपुर बंसल, रांति देव गुप्ता, राजेंद्र गर्ग , मंजू गर्ग ,अवतार मित्तल, विपिन अग्रवाल, के एस मित्तल ,सतीश गर्ग, विजय गुप्ता ,बनवारी लाल गर्ग ,अंबरीश गोयल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज के इस कैंप में 190 लाभार्थियों ने वैक्सीन की डोज़ लगवाई एवं सभी 190 लाभार्थियों को सेनीटाइजर्स और पेरासिटामोल टैबलेट्स भी वितरित की गई। सभी 190 लाभार्थियों के कम्प्यूटर पर रजिस्ट्रेशन करने में रांति देव गुप्ता व धनंजय बंसल का विशेष योगदान रहा।