भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में भारत विकास परिषद् एवं तेरापंथ युवक परिषद् फरीदाबाद द्वारा विशाल रक्त दान का आयोजन।
आज दिनाँक 17/09/2022 को भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में भारत विकास परिषद् एवं तेरापंथ युवक परिषद् फरीदाबाद द्वारा विशाल रक्त दान का आयोजन किया गया। इस शिविर में 40 लोगों ने रक्त दान किया। इस शिविर में मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त श्री विक्रम सिंह जी उपस्तिथ रहे। उन्होंने वृक्षारोपण किया और इस संस्था द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया और उन्होंने इस संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।
डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र से प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री राज कुमार अग्रवाल जी , श्री अशोक गोयल जी , श्री प्रदीप पड़िआ जी , दिनेश गर्ग जी , अनिल गुप्ता जी , श्री सुनील गर्ग जी, श्री S.N Bansal जी, श्री राकेश गुप्ता जी ,ट्रस्टी श्री सज्जन जैन जी (चेयरमैन इंडो ऑटो टेक लिमिटेड ) श्री संदीप मित्तल जी , श्री उमेश अरोड़ा जी उपस्तिथ रहे।
तेरा पंथ युवक परिषद् फरीदाबाद से श्री विवेक बैद ( प्रेजिडेंट ) , श्री राजेश जी जैन ( पूर्व प्रेजिडेंट ) और श्री रोशन जी एवं श्री संजीव जी बैद जी भी उपस्तिथ रहे
भारत विकास परिषद् द्वारा संचालित आरोग्य केंद्र में सभी सुविधाएँ बहुत कम दरों पर दी जा रही है। प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री राज कुमार अग्रवाल जी ने बताया की इस संस्था में गरीब से गरीब लोगों का इलाज़ किया जाता है। उन्होंने बताया की शहर वासियों के लिए इस सेंटर में मेमोग्राफी और ENT की सुविधा बहुत ही जल्द शुरू कर दी जाएगी।