भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में eye कैंप का नि:शुल्क ऑपरेशन और जाँच का आयोजन किया गया
भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में आज दिनाँक 14.12.2022 को eye कैंप का नि:शुल्क ऑपरेशन और जाँच का आयोजन किया गया।
इस नि:शुल्क शिविर में 125 लोगों की आँखों की जांच की गई।
इस शिविर में भारत विकाश परिषद् सोशल वेलफेयर ट्रस्ट से श्री राज कुमार अग्रवाल जी (प्रोजेक्ट चेयरमैन) ने अपने वक्तव्य में डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया की ट्रस्ट द्वारा बहुत ही कम दरों पे स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है जैसे- सीटी स्कैन, ईसीजी, इको, टीएमटी, डायलिसिस सेंटर, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड आदि की सेवाएँ दी जा रही है।
इंडो ऑटो टेक लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सज्जन जैन जी उपस्तिथ रहे। डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र से श्री राज कुमार अग्रवाल जी (प्रोजेक्ट चेयरमैन ) ,श्री रमेश अग्रवाल (मेडिकल डायरेक्टर ), श्री राकेश गुप्ता , दिनेश गर्ग , बी एम अग्रवाल, विनय गुप्ता , अशोक गोयल, सुनील मंगला , भी उपस्थित रहे।