भारती चैरीटेबल ट्रस्ट की टीम ने बल्लभगढ़ हाइवे पर ठंड में सो रहे लाचार लोगों को जरूरत का सामान बांटा।

Citymirrors-news-कल बीती शनिवार की रात्रि *भारती चैरीटेबल ट्रस्ट* की टीम बल्लभगढ़ से ओल्ड फरीदाबाद मुख्य हाईवे मथुरा रोड के फुटपाथ पर सोने वाले बेघर व्यक्तियों की सेवा प्रयास में रही,,,
इस ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे सोने से ठंड लगना, सर्दी जुखाम बुखार, पेट खराब, छाती में दर्द, शरीर में ऐठन, सिर भारी,जैसी और भी दिक्कतें होती है, डाक्टर धर्मेन्द्र सिंह नांदल जी ने स्वास्थ्य जांच कर जरूरतमंदो को दवाइयां दी,,,
एक वृद्ध बाबा को कुत्ते ने काट खाया था, एक अन्य भैया का आक्सीडेंट हो पैर मे चोटे थी, इनका उचित उपचार किया गया।
साथ ही साथ बाबा वीरभद्र नाथ व टीम के समर्पित सदस्य जितेंद्र शर्मा जी, नरेश शर्मा जी, यश सक्सेना भाई द्वारा भोजन, कम्बल व वस्त्र वितरण में योगदान सहयोग रहे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments