भारतीय जनता पार्टी ने जिला स्तर पर की पदों की नियुक्ति , मदन पुजारा और मुकेश शर्मा बने विभाग संयोजक।
भारतीय जनता पार्टी ने जिला स्तर पर एक बार फिर बीजेपी कार्यकर्ताओं को पदों से नवाजा है। बुधवार को जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मीडिया को जारी कर इसकी जानकारी दी। वहीं इन पदों की नियुक्ति से बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। वहीं इन पदों की नियुक्तियों को आने वाले नगर निगम चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। बरहाल जिन लोगों को पद दिए गए है उनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदन पुजारा जिन्हे चुनाव प्रबंधन का विभाग मिला और उन्हें जिला संयोजक का दायित्व दिया गया है। वहीं सराय से बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा को सबसे प्रमुख भुमिगत जल संरक्षण का विभाग दिया गया है। और उन्हें जिला संयोजक बनाया गया है। इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा ने जहां जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा का केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का और हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का विशेष रुप से धन्यवाद किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदन पुजारा ने भी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा का और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद किया है। और इसे कार्यकर्ताओं में जोश भरने का फैसला बताया है। जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि उपरोक्त सभी पदाधिकारी इस से पूर्व भी पार्टी में सक्रिय दायित्व का निर्वहन करते आ रहे हैं । उनके अनुभवों को देखते हुए इस बार भी उन्हें पार्टी के प्रकोष्ठों और विभागों के महत्वपूर्ण दायित्व को सौंपा गया है और हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी पदाधिकारी अपने अपने प्रकोष्ठों और विभागों के माध्यम से अधिक से अधिक कार्य कर संगठन को विस्तार देंगे | समाज के सभी वर्गों में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगें