उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कल दो साधुओं की हत्या करने वाला पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस के मुताबिक चिमटा चुराने पर साधुओं ने युवक को डांटा था जिससे नाराज उसने साधुओं की हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद महाराष्ट्र के नेता कुछ ऐसा ट्वीट कर रहे थे जिसे देख लगता था कि वो पालघर की तुलना बुलंदशहर से कर रहे हों। हत्या करने वाले युवक का नाम मुरारी जाटव था
और युवक भीम आर्मी का सक्रिय बताया जा रहा है। भीम आर्मी की बात करें तो इसके आका दलितों को सवर्णों के खिलाफ भड़काने का काम करते है। नागरिकता संसोधन क़ानून के समय वो जामा मस्जिद इलाके में हिंसा के कारण तिहाड़ भी गए थेसोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि बुलंदशहर के ग्राम पगौना में दो साधुओं की हत्या में गिरफ्तार हुआ आरोपी भीम_आर्मी का कार्यकर्ता मुरारी_जाटव उर्फ राजू वह भी इसी गांव का रहने वाला है,एक मर्डर के मामले में 3 महीने पहले कोर्ट से जमानत पर बाहर आया थानशे की हालत में रहता है,उसने साधुओं का चिमटा चुरा लिया था