भोजपुरी अवधी समाज करेगा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल 11 कुण्डीय हवन यज्ञ का आयोजन।
Citymirrors-news-भोजपुरी अवधी समाज फरीदाबाद द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल 11 कुण्डीय हवन यज्ञ का आयोजन आगामी 21 फरवरी को डबुआ कालोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए भोजपुरी अवधी
समाज के चेयरमैन रमाकांत तिवारी, संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोजपुरी अवधी समाज प्रत्येक वर्ष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करवाता है। इसी कड़ी में 21 फरवरी को भी 11 कुण्डीय विशाल हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं
की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इस अवसर पर सभी सामाजिक लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष रमाशंकर यादव, महामंत्री रघुबर दयाल, प्रचार मंत्री हरिनारायण दूबे, कमला सिंह, बद्री प्रसाद, चन्द्रधर यादव आदि मौजूद थे।