मकर संक्रांति पर गुरु महाराज ने बांटे गर्म कपड़े, श्री सिद्धदाता आश्रम में अर्चकों एवं सेवादारों को दिए गर्म कपड़े

श्री सिद्धदाता आश्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों भक्तों ने माथा टेका। यहां पीठाधिपति स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने मंदिर के अर्चकों एवं सेवादारों को गर्म कपड़े प्रदान किए।
इस अवसर पर श्री गुरु महाराज ने बताया कि मकर राशि में प्रवेश करते सूर्यदेव का स्वागत करने के लिए मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस दिन से उत्तरायण का भी प्रारंभ होता है। जिसे देवताओं के दिन कहा जाता है। श्री गुरु महाराज ने बताया कि इस दिन सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए जप, तप, स्नान आदि का विशेष महत्व है। इस दिन स्नान आदि के बाद किए गए दान से विशेष कृपा प्राप्त होती है।
पीठाधिपति स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने मंदिर के अर्चकों एवं आश्रम के सेवादारों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े भी प्रदान किए। गौरतलब है कि आश्रम में हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर गर्म कपड़े बांटे जाने की परंपरा रही है। इसके अलावा आश्रम द्वारा बाहर भी जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े प्रदान किए जाते रहे हैं।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments