राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद में पुस्तक वितरण समारोह ”मेधावी” का आयोजन।
आज दिनांक 7 दिसंबर 2020 को राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद में पुस्तक वितरण समारोह ”मेधावी” का आयोजन किया गया । इस समारोह में 10+2 आर्ट्स में 65% तथा 10+2 कॉमर्स में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को महाविद्यालय परिवार की ओर से नि:शुल्क पुस्तकें वितरण की गई। आज के दिन इस समारोह के माध्यम से महाविद्यालय में एक नए एवं उत्तम प्रचलन की शुरुआत करते हुए एक ”बुक बैंक” की भी स्थापना की गई।
प्राचार्या डॉ सुनिधि ने छात्राओं का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए उन्हें सदैव अच्छे मूल्य एवं गुणों जैसे – परिश्रम, इमानदारी, आत्मसम्मान, निष्ठा, अनुशासन आदि को अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए अगले वर्ष भी अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि मेधावी छात्राओं को पुस्तक वितरण का यह सिलसिला सदा चलता रहे। इस अवसर पर 37 छात्राओं को बी.ए. प्रथम वर्ष में तथा 25 छात्राओं को बी.कॉम. प्रथम वर्ष में पुस्तकें बांटी गई।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments