रावल कान्वेंट स्कूल ने किया शुभम को सम्मानित
आज 25 मार्च ,2022 को रावल कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।जिसमें स्कूल के भूतपूर्व छात्र शुभम वशिष्ठ को सम्मानित किया गया। बचपन से ही मूक एवं बधिर छात्र शुभम ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा को छिपाया नहीं जा सकता। कोई भी शारीरिक परेशानी उसे रोक नहीं सकती।वह सामने आकर ही रहती है। शुभम का बधिर ओलंपिक 2022 (पिस्टल शूटिंग- 10 मी., 25 मी.) के लिए चयन हुआ है। शुभम बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है ।रावल कॉन्वेंट स्कूल की कार्यकारिणी समिति ने बचपन से इस होनहार छात्र का सहयोग किया है। आज सम्मान समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्या जी श्रीमती प्रीति एन. सिंह द्वारा इस होनहार छात्र को सम्मानित किया गया।स्कूल प्रबंधक श्री सी. बी. रावल व उप प्रबंधक श्री अनिल रावल जी ने उन्हें प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सम्मान समारोह में उपस्थित सभी छात्रों को शुभम की इस उपलब्धि से प्रेरणा मिली कि प्रतिभा सभी में छिपी होती है ,जरूरत है केवल उसे खोजने की।