रावल बी. एस. के. स्कूल का दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा |
सी.बी.एस.ई. बोर्ड कक्षाओं का प्रथम वर्ष का ही प्रशंसनीय परीक्षा – परिणाम
रावल बी. एस. के. स्कूल का दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा |
विद्यालय के छात्रों ने अपनी अद्वितीय सफलता से स्कूल का गौरव बढाया |
बारहवीं कक्षा के 75% छात्रों ने मैरिट में स्थान बनाया | 50 प्रतिशत छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए |
17 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए जिनमे 7 बच्चों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के पहले ही परीक्षा परिणाम को अविस्वमरणीय बना दिया |
स्कूल की छात्रा भावना डागर 97.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही | इस छात्रा ने बायोलॉजी में 100% , अंग्रेजी में 100% और केमिस्ट्री में 99% अंक लेकर अपनी मेधा का परचम लहराया |
सभी छात्रों ने निरंतर मार्गदर्शन एवं समर्थन के लिए अपने विद्यालय के चेयरमैन श्री सी.बी. रावलजी , प्रो० चेयरमैन श्री अनिल रावलजी एवं वाइस चेयरमैन श्री रितेश रावल जी, प्रिंसीपल मैडम जी , एवं अपने सभी अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया |
विद्यालय के चेयरमैन श्री सी.बी. रावलजी ने सभी छात्रों अभिभावकों को उनके सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया |