राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड व प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने तिगाँव विधानसभा में दिया रैली का न्योता
बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर 65 में उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला एक रैली को संबोधित करने के लिए आ रहे है। 13 मार्च को आयोजित इस रैली को लेकर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी हैं। जिसके मद्देनजर रविवार को तिगांव विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी और वर्तमान में जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने दर्जन भर कार्यक्रम कर लोगों को रैली में पहुंचने का न्यौता दिया। सुबह से कई जगहों पर नुक्कड़ सभा कर तिगांव विधानसभा के राजीव नगर में शिव मंदिर में आशीष राजपूत द्वारा , ओम् एंकलेव में रेखा चौहान द्वारा ,संतोष नगर व चौहान कालोनी में अखिलेश यादव और श्याम द्वारा आयोजित कई बेठक कर आने वाले 13 तारीख़ को उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी की होने वाली रैली को लेकर लोगो निमंत्रण दिया। इस मौके पर विशेष रूप से राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखंड जी मौजूद रहे। मौके पर लोगो को रैली में आने का आह्वान करते हुए राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखंड ने कहा कि प्रदेश की जनता श्री दुष्यंत चौटाला जी को आज के समय हरियाणा के सीएम के रूप में देख रही है। उनके द्वारा किये जनहित निर्णय और लगातार प्रदेश में लोगों से लगातार संपर्क कर विकास के नए आयाम खड़े कर रहे है। फरीदाबाद में आयोजित रैली ऐतिहासिक होगी। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने कहा कि 13 मार्च को रैली को लेकर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। तिगांव विधानसभा में जगह जगह आज नुक्कड़ सभा कर लोगो को रैली के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। बल्लभगढ़ के सेक्टर 65 में आयोजित रैली को लेकर फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। रविवार को जगह जगह नुक्कड़ सभा में विशेष रूप से श्याम सिंह , गगन सिसोदिया , गोपाल चौहान , अवधेश भदोरिया, अखिलेश यादव, श्याम लाल, मनीष भाटिया, निरंजन शर्मा, मुकेश कुमार कार्तिक मान आदि लोग मोज़ुद रहे।