रिहायशी प्लॉटों में कूड़े कचरे के ढेर से गन्दी फैल रही है जिससे अनेको प्रकार की बीमारियां पनप रही है, शिवदत्त वशिष्ठ
रिहायशी प्लॉटों में कूड़े कचरे के ढेर से गन्दी फैल रही है जिससे अनेको प्रकार की बीमारियां पनप रही है
डी-2 ब्लॉक, प्लॉट नं0 118, 119, सैक्टर-10 में खाली पडे होने की वजह से उसमें ट्रकों से शहर का गन्दा कूडा व कचरा इन प्लॉटों में डाला जा रहा है जिसकी वजह से इन रिहायशी प्लॉटों में गन्दे कूडे व कचरे के ढेर लग गये हैं जिसकी बदबू आस पास के रहने वाले लोगों को परेशान कर रही हैसैक्टर वासियों ने इसकी सूचना स्थानीय पूर्व विधायक राजेन्द्र बीसला व वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ को दी जिन्होनें मौके पर जाकर देखा कि ट्रकों से उनमें गन्दा कूडा डाला जा रहा है, जोकि हमें देखकर पहले दूर से ही हॉस्पीटल की तरफ ट्रक को भगाकर ले गयाइस कूडे के ढेर से अनेकों बीमारियां फैसलने का खतरा बन गया है। जबकि इन प्लॉटों के पास बडा हॉस्पीटल स्थित है, ये कूड़े कचरे के ढेर, प्रशासन की नाक के नीचें डाले जा रहे हैं इनको रोका नहीं जा रहा है जिसकी वजह से कूड़े-कचरे के ढेर लग गये हैं और इन रिहायशी खुले प्लॉटों में कई बार लोग शौच करते देखे जा सकते हैं। शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि जल्द ही ये मुददा ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में रखा जायेगा और इस पर पूर्णतया पाबन्दी लगाने के लिए मांग की जायेगी और जो लोग वहां गन्दगी डाल रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी जल्द ही ब्लॉक डी-2 के निवासियों की बैठक बुलाई जायेगी, जिसमें सभी प्लॉटों के मालिकों से कहा जायेगा कि वो प्लॉटों की चारदीवारी करें, जिसकी वजह से इनमें गन्दा व बदबूदार कूडा इनमें ना डाला जाये