रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन की बैठक का आयोजन ।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन की एक बैठक का आयोजन सेक्टर-12 में किया गया। इस मौके पर क्लब के चीफ पैट्रन सतीश गौसांई,चार्टड प्रैसीडेंट जेपी मल्होत्रा,प्रधान ललित हसीजा,सचिव सचिन जैन,कोषाघ्यक्ष सतेन्द्र सिंह,क्लब व बोर्ड के अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर क्लब के बोर्ड सदस्यों द्वारा दिनेश जांगिड़ को वर्ष 2023-24 के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद का प्रधान चुना गया। दिनेश जांगिड़ ने अपनी इस नियुक्ति पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदस्यों को साथ लेकर चलेगें और सभी के सहयोग,आर्शीवाद और मागदर्शन से क्लब को नई ऊचाईयों पर लेकर जाएगें। इस मौके पर क्लब की तरफ से किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट क्लब के प्रधान ललित हसीजा और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत की गई। प्रधान ललित हसीजा ने कहा कि क्लब के सदस्यों की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि सभी सदस्यों ने समाजसेवा के कामों में हमेशा बढ़चढक़र भाग लिया और उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी गई सभी ने तन,मन औध धन से पूरा किया। क्लब के सचिव सचिन जैन ने बताया कि उनकेे क्लब द्वारा अभी तक 34 प्रोजेक्ट पर काम किया है जिसमें पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कई जगह पेड़ लगाए,कोरोना टीकाकरण,स्वास्थय जांच शिविर,रक्तदान शिविर व ह्रदय जांच शिविर लगाए। इसके अलावा कैसर जागरूकता सेमिनार, सरकारी स्कूल को विज्ञान प्रयोगशाला बनाकर दी,बच्चों को स्टेशनरी वितरित की,अंध विद्यालय के बच्चों को म्यूजिकल इस्टयूमेंटस भी भेंंट किए। कार्यक्रम के अंत में सचिन जैन व सतेन्द्र सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन क्लब नहीं एक परिवार है जो सदैव देश के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को इसी तरह निभाता रहेगा।