रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति को मिली मान्यता। डिप्टी गवर्नर ने सौंपा चार्टर।
वैश्विक स्तर पर अपने मानव सेवा कार्यों के लिए जानी जाने वाली संस्था रोटरी इंटरनेशनल द्वारा रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति के रूप में एक और क्लब की विधिवत मान्यता प्रदान की गयी। जिसका प्रमाणपत्र रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के डिप्टी गवरनर रो0 विजय जिंदल क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में क्लब के चार्टर प्रधान रो0 लव विज को अन्य सभी सदस्यों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। तत्पश्चात लव विज द्वारा आने वाले समय क्लब द्वारा किये जाने वाले कार्यो की जानकारी सांझा की गई। क्लब कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा बजट पेश कर सभी अनुमानित आय व्यय की जानकारी दी गयी। सचिव सुनील गुप्ता द्वारा सभी सदस्यों के जन्मदिन व एनीवर्सरी आदि की भी जानकारी प्रस्तुत करके उन्हें बधाई दी गयी। चूंकि रोटरी क्ल्ब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कृति एक नया क्लब बना है अतः सभी सदस्यों को डिप्टी गवर्नर द्वारा रोटरी की पिन लगाकर उन्हें विधिवत सदस्य बनाया गया।कार्यजराम में विशेष रूप से आमंत्रित प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति नरेंद्र अग्रवाल जी ने भी क्लब सदस्य रो0 प्रदीप सिंघल के माध्यम से क्लब की सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा जाहिर की जिसका सभी ने जोरदार स्वागत किया। मंच संचालन क्लब ट्रेनर रो0 संदीप सिंघल द्वारा किया गया।धन्यवाद प्रस्ताव क्लब की फर्स्ट लेडी सुनीता विज द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट टीम से रो0 धीरज भूटानी असिस्टेन्ट गवर्नर रो0 सुनील गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। सदस्यों में सुनील जिंदल, अजय गुप्ता, अरुण गुप्ता, अतुल गुप्ता, अमित अग्रवाल, देवेंद्र गर्ग, रजत मंगला, सुनील अग्रवाल, राजीव जैन, देवेंद्र सिंघ, जे0के0 टंडन, रमन अग्रवाल, गगन गांधी, करमचंद शर्मा, मनिष गुप्ता, मुकेश गोयल, संजय गोयल, बी0एस0 जैन,अजय अदलखा,संजय गांधी आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की।