रोटरी ब्लड बैंक से जरूरतमंद लोगों को ब्लड यूनिट मिलते रहे , इसलिए श्री महादेव मंदिर डीएलएफ सेक्टर 11 के प्रांगण में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया।
रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर 9 में जरूरतमंदों को हर समय ब्लड यूनिट मिलती रहे इसके लिए एनजीओ व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लगातार ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं इसी कड़ी में श्री महादेव मंदिर डीएलएफ सेक्टर 11 के प्रांगण में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। मंदिर के प्रधान व कैंप संयोजक पीपी पसरीजा की देखरेख में लगाए गए इस ब्लड डोनेशन कैंप में 41 रक्तदान प्रेमियों ने ब्लड डोनेट करके पुण्य कमाया। इस कैंप के सफल आयोजन में वीरेंद्र मेहता,अनिल मग्गू, सुनील खंडूजा,नवीन व रचना पसरीजा,अश्वनी झांब, वासदेव अरोड़ा,रितु अरोड़ा, दीपक अग्रवाल ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। सभी रक्तदान प्रेमियों को डोनर कार्ड, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर 9 के प्रभारी दीपक प्रसाद व मानव सेवा समिति के मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने रक्तदान प्रेमियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक रक्तदान करें और कराएं और सीधे रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर 9 में आकर रक्तदान करें जिससे जरूरतमंदों को हर समय जरूरत पड़ने पर रक्त यूनिट मिलती रहे।