लूट की योजना बनाते हुए 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने दबोचा, भेजा जेल।
फरीदाबाद-15 मई, डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी सब इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश की टीम ने लूट की योजना बनाते हुए तो आरोपियों को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाशदीप और रवि बल्लभगढ़ आदर्श नगर के रहने वाले हैं। क्राइम टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को थाना सदर बल्लभगढ़ के एरिया से लोहे की रॉड के साथ काबू किया है। दोनों आरोपियों से दो लोहे की सरिया बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में सामने आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए राहगीरों को लूटने की फिराक में थे। आरोपी रवि ने पूछताछ में एक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि उसने थाना आदर्श नगर के एरिया में घर से मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।