लॉकडाउन फरीदाबाद में डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एजु नेक्स्ट” ऐप के जरिए स्टूडेंट्स का भविष्य कर रहा है। सुरक्षित
ऑनलाइन शिक्षा विद्यार्थियों का एकमात्र सहारा इस बन गया है।
आज की अंतरराष्ट्रीय आपदा कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व की शिक्षा प्रणाली तकनीकी साधनों पर निर्भर होकर रह गई है / देश में 14 अप्रैल तक सख़्ती से लाकडाउन लागू करके इस महामारी से निपटने का प्रयास सराहनीय है, परंतु घरों में कैद नौनिहाल व किशोर वर्ग के छात्र तथा छात्राएं जो अगली कक्षा में प्रवेश लेकर अपने शैक्षणिक ज्ञान की यात्रा को आगे बढ़ाने को प्रयासरत थे उस पर एक अनिश्चित विराम लग चुका है / ऐसे में स्कूलों द्वारा अध्यापकों की सहायता से फेसबुक , जूम,स्काइप ,यूट्यूब , ऑनलाइन शिक्षा तथा मोबाइल ऐप को माध्यम बनाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास जारी है /इसी कड़ी में सेक्टर 9 फरीदाबाद स्थित डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने भी अपने सभी विद्यार्थियों को “एजु नेक्स्ट” ऐप के माध्यम से बच्चों को उनके पाठ्यक्रम की जानकारी, मुद्रित नोट, वीडियो तथा ऑडियो जानकारी उपलब्ध करवानी शुरू कर दी है/ अभिभावकों के द्वारा विद्यालय के इस कदम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है / विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ ज्योति गुप्ता तथा संयोजिका राज मेहता ने अपने कुशल मार्गदर्शन में इस तकनीकी शिक्षा के माध्यम को प्रभावी बनाया है / विद्यालय से जुड़ी प्रत्येक जानकारी जैसे -पाठ्यक्रम, पुस्तके ,यूनिफार्म, फ़ीस ,शैक्षणिक पाठ्यचर्या की सामग्री ,बच्चों को घर बैठे प्राप्त हो रही है / व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है /ऑनलाइन शिक्षा को सुगमता से मुहैया करने के लिए स्कूल के संचालक प्रधानाचार्य तथा स्टाफ सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं/
- Default Comments (0)
- Facebook Comments