लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी से की एफसीसीआई के महासचिव आशीष जैन ने की शिष्टाचार भेंट ।
फरीदाबाद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री महासचिव आशीष जैन ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी से शिष्टाचार भेंट की । नई दिल्ली स्थित निवास पर हुई यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। मिलने पहुंचे श्री आशीष जैन ने लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला जी को बुके भेंट किया और उनका हालचाल जाना । मुलाकात के दौरान आशीष जैन ने लोकसभा में उनके द्वारा निभाई जा रही भुमिका की खूब तारीफ की । इस मौक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने आशीष जैन जी के परिवार के बारे में हालचाल जाना । जिस पर आशीष जैन जी ने खुशी का इजहार किया और धन्यवाद किया। वही फरीदाबाद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री महासचिव और अद्योगपति आशीष जैन ने फरीदाबाद में हो रहे विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल की तारीफ की । और कहा कि फरीदाबाद में चहुमुंखी विकास हो रहा है। जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने खुशी जताई। सजग इंडिया मैगजीन को जानकारी देते हुए फरीदाबाद चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री महासचिव आशीष जैन ने बताया कि दिल्ली स्थित निवास पर हुई यह मुलाकात सिर्फ शिष्टाचार भेंट थी । और उनका श्री ओम बिरला जी के साथ पारिवारिक सम्बन्ध हैं वह अक्सर दिल्ली जाने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी से मुलाकात करते रहते है।