वर्ल्ड स्ट्रीट बाय ओमैक्स में कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने किया लाइव प्रदर्शन
वर्ल्ड स्ट्रीट बाय ओमैक्स में कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने किया लाइव प्रदर्शन
प्रसिद्ध कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने 21 दिसंबर को वर्ल्ड स्ट्रीट बाय ओमैक्स में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब हंसाया और मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों से आए 1200 से अधिक लोग शामिल हुए।
वर्ल्ड स्ट्रीट बाय ओमैक्स में क्रिसमस के अवसर पर ‘हैप्पीनेस कार्निवल’ का आयोजन 20 दिसंबर से किया जा रहा है और 26 दिसंबर तक चलेगा. इसी कार्निवाल के तहत कॉमेडियन गौरव गुप्ता की परफॉरमेंस का आयोजन किया गया. सभी उम्र के लोगों के लिए, यह कार्निवल साल का सबसे अच्छा समय प्रदान कर रहा है जो मस्ती, हंसी और खुशी से भरा हुआ है.
इस मौके पर सभी को क्रिसमस और आने वाले वर्ष की बधाई देते हुए ओमैक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल ने कहा, “क्रिसमस खुशी, आनंद और एकजुटता का प्रतीक है। यह त्योहार आपस में प्रेम साझा करने, अपने प्रियजनों के साथ यादगार पलों को संजोने और दूसरों के प्रति गर्मजोशी और दयालुता दिखाने का समय है। हमें गर्व है कि फरीदाबाद का सबसे बड़ा क्रिसमस सेलिब्रेशन वर्ल्ड स्ट्रीट में हो रहा है। पिछले वर्ष भी यहां क्रिसमस का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया था, जिसमें फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग शामिल हुए थे। पिछले आयोजन ने एक ऊंचा मानक स्थापित किया, जिसे इस वर्ष हमने और भव्य बनाया है। वर्ल्ड स्ट्रीट हर त्योहार को इसी जोश और धूमधाम से मनाने के लिए प्रसिद्ध है, और भविष्य में भी इस परंपरा को बनाए रखा जाएगा।“