City mirrors.in- घर-घर और मोहल्ले मोहल्ले जनसंपर्क अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद के सेक्टर 15 में स्थित रेसीडेंस वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों से मिलने सेक्टर 15 के पार्क पहुंचे. गोयल को माला पहना कर सोसायटी के प्रतिष्ठित जनों ने स्वागत किया. इस अवसर पर लोगों ने अपने सोसायटी की समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया. गोयल ने सभी की समस्याएं सुनीं व समाधान का भरोसा दिलाया, गोयल ने केंद्र में फिर एक बार मोदी की सरकार चुनने की सभी से अपील की ताकि देश तरक्की के नए आयाम तय करे व फिर एक बार विश्व गुरु का दर्जा हासिल हो।सेक्टर 15 की मीटिंग में जेजेपी (जन नायक जनता पार्टी) के सुभाष पांचाल को उनके 500 साथियों के साथ कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी ने मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा की सदस्यता दिलाई। मंत्री जी ने विश्व प्रृथ्वी दिवस पर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए RWA के सभी सदस्यों से अपने इलाके में साफ सफाई के साथ भविष्य के लिए वर्षा जल संग्रह करने की बात कही व हर सदस्यों से वृक्षारोपण की जिम्मेदारी तय करने की अपील की।