वाईएमसीए फ्लाई ओवर से 2 बच्चों के फेंकने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
Citymirrors.in-वाईएमसीए फ्लाई ओवर से 2 बच्चों के फेंकने के मामले में थाना सेक्टर 8 में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने ओल्ड फरीदाबाद झुग्गी निवासी महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी 4 साल की बेटी और 2 साल का बेटा है पिछले 1 साल से पंकज निवासी ऊंचा गांव के साथ रहती थी। कल ऊंचा गांव से ओल्ड आ रही थी रात करीब 1 बजे वाईएमसी फ्लाईओवर पर पंकज ने किसी बात पर आपसी बहस होने पर मुझे दो थप्पड़ मारे और एक एक करके दोनों बच्चों को फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया। जिसके बाद बच्चों को बीके हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ से उन्होंने ट्रामा सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया। पॉलिस ने बताया कि सेक्टर 8 पुलिस नई ट्रामा सेंटर दिल्ली पहुंचा महिला के बयान लिए और उनके आधार पर महिला की शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को पुलिस हिरासत मे लेकर हत्या के कारणों के बारे मे पूछताछ की जा रही हैं।आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments