वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की आयोजित बैठक में एफआईए ने अपातकाल में जनरेटर सेट का प्रयोग करने का मुद्दा जोरशोर से उठाया। जिस पर विचार करने का मिला आश्वासन ।
फरीदाबाद। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा आयोजित एनसीआर क्षेत्र में कार्यरत सभी औद्योगिक संगठनों की बैठक में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने आपातकाल में प्रयोग करने हेतु जनरेटर सेट का मुद्दा जोरशोर से उठाया।
आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं साथ लगते क्षेत्र में कार्यरत औद्योगिक संगठनों से सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार वर्तमान स्थिति पर राय जानने के लिए यह मीटिंग बुलाई थी।
फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने आपातकाल में जनरेटर का प्रयोग करने पर उद्योगों को बंद करने का मुद्दा उठाया। इसके अतिरिक्त टेक्सटाइल बॉयलर,एग्रो इंडस्ट्री, रंगाई उद्योग, केमिकल एवं दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्रियों के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया। मांग की गई थी जो उद्योग अतिरिक्त ईंधन का प्रयोग करते हैं उन्हें इस पाबंदी से दूर रखा जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग ने सभी अपत्ति एवं सुझाव गंभीरता से सुने और उन पर विचार करने का आश्वासन दिया। परंतु डीजल जनरेटर सेट चलाने की अनुमति नहीं दी।