विकास चौधरी की पुण्य तिथि के अवसर पर भंडारे का आयोजन।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रहे विकास चौधरी की पुण्य तिथि के अवसर पर हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके भाई गौरव चौधरी सहित अनेक समाजसेवियों, राजनेताओं, पत्रकारों एवं युवाओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विकास चौधरी की आज ही के दिन एक वर्ष पूर्व कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें कौशल गैंग का नाम प्रमुखता से आया था। इस मामले में कौशल सहित उसके 18 गुर्गे पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि हत्या को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। विकास चौधरी ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत इनेलो पार्टी से की थी। बहुमुखी प्रतिभा के धनी विकास चौधरी बहुत जल्द ही युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष बन गए। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया, जिसमें उन्हें प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके व्यक्तित्व एवं प्रतिभा के कारण वह फरीदाबाद की राजनीति में तेजी से उभरते एक बड़े नेता के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुके थे। उनके भाई गौरव चौधरी ने कहा कि विकास चौधरी सदैव उनके दिलों में रहेंगे। वह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और बहुत ही कम समय में उन्होंने ऊंचाईयों को हासिल किया था। वो सदैव हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत रहेंगे। कार्यक्रम में राजू भारद्वाज, खुशबू खान पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, रंजीत रावल, अकबर खान, नदीम खान, अमन मदान, रमेश तेवतिया राजू लक्कड़पुर, शिवम पांडे, हरिलाल गुप्ता, आशा, लाडो, ब्रह्म प्रकाश गोयल, अमित वशिष्ट, अजीत नंबरदार, निशांत कृष्णा कॉलोनी, प्रवीण सौरोत, करण यादव, हल्लू जगत मेहमूदपुर, विकास धवन, जेपी नागर, धीरज नवादा, दीपक एडवोकेट, विवेक खटाना, देवेंद्र अरोड़ा, संजय तनेजा, महेश रामा स्वीट हाउस आदि मौजूद थे।