विक्टोरा टूल्स के सीएमडी एसएस बांगा अमर शहीदों के नाम पर लगाएंगे एक-एक पौधा।
Citymirrors.in-फरीदाबाद के विक्टोरा टूल्स कंपनी के सीएमडी एस एस बांगा ने पुलवामा में हुऐं आतंकी हमले में मारे गए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का अनोखा तरीका अपनाया है। फरीदाबाद में सभी अमर शहीदों के नाम पर एक-एक पौधा लगाकर उसका लालन पालन करेंगे, विक्टोरा टूल्स के सीएमडी एस एस बांगा ने बताया कि आज सारा देश अपने वीर शहीदों के लिए आंसू बहा रहा है। इनकी शहादत को अमरत्व मिले। इन शहीदों की शहादत से हर भारतीय प्रेरणा ले, इसे ध्यान में रहकर विक्टोरा टूल्स एक-एक पौधा लगाने का निर्णय लिया है। पौधे को अमर शहीदों के नाम पर रखा जाएगा। उनका लालन-पालन किया जाएगा। पौधे इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 25 और 58 में लगाए जाएंगे। जहाँ पौधा लगाया जाएगा। उसे शहीदी पार्क नाम दिया जाएगा।