Citymirrors-news-दयालबाग़ स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं व १२ वीं के छात्र-छात्रों को शुभाशीष देने के उपलक्ष्य में ‘शुभकामना दिवस’ का आयोजन किया गया । मंगलबेला के इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों तथा मुख्य निदेशक व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना, प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रता सिंह, उपप्रधानाचार्य श्रीमती नंदा शर्मा व सीनियर कोऑर्डिनेटर डॉ. अमृता शुक्ला द्वारा पूजा अर्चना और हवन से किया गया । पूजा अर्चना के बाद विद्यार्थियों ने अपने-अपने अनुभव व भावनाओं को व्यक्त करते हुए शिक्षकों तथा स्कूल का आभार प्रकट किया और बताया कि उन्हें यह ‘ शुभाशीष दिवस’ सदैव मेहनत करने और सफल होने के लिए प्रेरित
करता रहेगा । विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकगण ने भी उनके शैक्षिक यात्रा का स्मरण कर उन्हें लक्ष्य प्राप्ति हेतु सीख प्रदान की तथा सफलता पाने के मंत्र भी बताए। कार्यक्रम में उपस्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक व वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप सब से इस स्कूल की शोभा है । आप सब इसी प्रकार हमें और इस स्कूल को गर्वान्वित करते हुए जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे और सफलता अर्जित करें ।
इसके पश्चात् स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रता सिंह ने स्कूल को
प्रोत्साहन प्रदान करते हुए उनकी शैक्षिक यात्रा की सराहना की और
सम्बोधित किया कि जीवन में अनुशासन व लक्ष्य के प्रति अडिग रहना ही सफलता की पहली सीढ़ी है । आप सब अच्छे अंक प्राप्त करे व सभी का नाम रोशन करें मैं यही कामना करती हूँ । उन्होंने यह भी बताया कि जीवन में बड़ो का आशीर्वाद हमारी सफलता में अहम् भूमिका का निर्वाह करता है और यह हमारी संस्कृति को भी दर्शाता है । जो काम दवा नहीं करती, वो दुआ कर देती है
इसलिए हम सब की शुभकामनाएँ प्रतिपल आप के साथ है ।
कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत उपप्रधानाचार्या श्रीमती नंदा शर्मा ने बच्चों के साथ अपनी शैक्षिक यात्रा को जीवित करते हुए उन्हें ढेरों मंगल कामनाएँ दी । सभी विद्यार्थियों को उपहार स्वरुप घडी प्रदान की गई जिससे वे भविष्य में अनुशासित रहे एवं समय के महत्व को समझ सके ।