विरोधियों को पटखनी दे, मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने प्रेम नगर और पटेल नगर झुगियों को टूटने से बचाया।
Citymirrors-news-शहर में कुछ दिनों से गुरुग्राम नहर सेक्टर-4 आर के पास बनी प्रेम नगर ,पटेल नगर की झुगियों को तोड़ने का मुद्दा गरमाया हुआ था। पहले कांग्रेसियों ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया। उसके बाद ग्रीवेंस कमेटी में पहुँचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मौका देख कर राजनेतिक दाव चलकर लोगो की वाहवाही लूटी हो। अब जब मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया और कई बीजेपी नेताओं द्वारा फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता के विरोध में अंदर खाते लामबंद होने लगे। और तो और जब यह अफवाह उड़ने लगी कि विधायक नरेंद्र गुप्ता की तोड़फोड़ वाली जगह कंपनी है और उनको अपनी कंपनी के पास यें बस्ती अच्छी नही लगती। इसलिये वह इस पर अभी तक शांत बैठे है। लेकिन विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अब मामले को बढ़ता देख अचानक चंडीगढ़ में सीएम मनोहत लाल से विशेष रूप से मुलाकात कर विशेष तौर पर यह मुद्दा रखा।विधायक गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विशेष तौर पर बात कर 17 हजार मकान रूपी झुगियों को टूटने से बचा लिया है। इससे हजारों लोगो को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने भी विधायक गुप्ता की इस मांग को तत्काल मान लिया और तोडफ़ोड़ पर रोक के आदेश जारी कर दिए। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने हजारों लोगों को राहत देने के आदेश पर सीएम का आभार जताया। विधायक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी है कि प्रभावित लोगों के पुर्नवास हेतु पहले कोई ठोस नीति बनाई जाए, उसके बाद ही मकानों को तोड़ा जाए। उन्होंने उम्मीद जताई की सरकार उनकी मांग पर साकारात्मक कदम अवश्य उठाएगी।