वैश्य समाज ने नए नगर निगम कमिश्नर यश गर्ग का किया स्वागत
Citymirrors-news-वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 के अध्यक्ष डी के माहेश्वरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नए नगर निगम कमिश्नर डॉ यश गर्ग का बुके देकर स्वागत किया। समाज महासचिव बी आर सिंगला ने निगम आयुक्त यश गर्ग का समाज की तरफ से अभिनंदन पत्र सौंपते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। समाज पदाधिकारियों के सामने गर्ग साहब ने आह्वान किया कि प्रशासन व सभी सामाजिक संस्थाएं मिलकर फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में परस्पर सहयोग करें। वैश्य समाज द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी प्राप्त कर उन्होंने खुले दिल से सराहना की व अपनी ओर से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डी के माहेश्वरी, महासचिव बी आर सिंगला,सलाहकार बलराज गुप्ता , सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष टी पी माहेश्वरी,वित्त सचिव पी डी गर्ग व कपिल गर्ग सम्मिलित थे।