वैश्य समाज सेक्टर 28 से 31 के रक्तदान कैम्प में 151 जनों ने पूण्य कमाया
वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान कैम्प में 151 जनों ने मानव जीवन बचाने में मददगार बन रक्तदान किया।
सेक्टर 28 स्थित रघुनाथ मन्दिर में आयोजित कैम्प में सेवा निवृत IAS डॉ प्रवीण कुमार, RSS के प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्रा, CMO डॉ विनय गुप्ता,जजपा नेता आशुतोष गर्ग व कृष्ण जाखड़,IMA की प्रदेश अध्यक्ष डॉ पुनिता हसीजा, रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष डॉ ललित हसीजा व सचिन जैन, ब्लड बैंक के निदेशक दीपक प्रसाद, प्रसिद्ध एडवोकेट एन एल जांगिड़, रोटेरियन प्रेम पसरीचा व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया तथा वैश्य समाज के पदाधिकारियों के सेवा भाव की भरपूर सराहना की।समाज के महासचिव बी आर सिंगला ने बताया कि आज के कैम्प में 205 ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया तथा कुछ रिजेक्शनस के बाद 151 ने रक्तदान कर पूण्य अर्जित किया।समाज के पूर्व अध्यक्ष डी के माहेश्वरी, हेल्थ सेल प्रभारी डी के जैन,अरुण गुप्ता व सचिव पवन गोयल व प्रवीण सिंगला ने बताया कि वैश्य समाज रक्तदान में एनजीओ श्रेणी में लगातार 4 वर्षों से प्रथम पुरस्कार विजेता बनता रहा है।
समाज की 41 सदस्यीय टीम ने रक्तदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें रक्तदान के लिए संकल्पित करने के कार्य मे दिन रात मेहनत की व कैम्प की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, टी पी माहेश्वरी व बी आर सिंगला ने सभी अतिथियों का, रक्तदानियों व अपनी टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया।