वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31के तत्वावधान में फरीदपुर गांव में आज 62 जनों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।
वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31के तत्वावधान में फरीदपुर गांव में आज 62 जनों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। निगमायुक्त डॉ यश गर्ग ने गांव के कैम्प में पहुंचकर रक्तदानियों का उत्साहवर्धन किया तथा गांव के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने पर पुर्व सरपंच दयाचंद व वैश्य समाज की टीम की सराहना की। कोरोना संकट के बावजूद थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ फरीदपुर ग्राम पंचायत के सहयोग से गवरनमेंट सी सै स्कूल में आयोजित इस द्वितीय कैम्प में 66 महिला व युवा पुरुषों ने अपना पंजीकरण करा सोशल डिस्टेनसिंग के साथ लम्बी लाइन में लगकर रक्तदान किया। इस कैम्प के आयोजन में रोटरी क्लब आस्था के दीपक प्रसाद व प्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर गोपी चन्द बंसल का विशेष सहयोग रहा।
अरुण मित्तल की अध्यक्षता में हुए इस कैम्प के संयोजक बी आर सिंगला ने बताया कि थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को ट्रांसमिशन के लिए आवश्यक रक्त की पूर्ति करने को वैश्य समाज प्रतिबद्ध है। ग़ौरतलब है कि अभी लॉक डाउन-1 में 12 अप्रैल को भी वैश्य समाज द्वारा सेक्टर 29 में लगाये कैम्प में 60 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया था ।कैम्प मे पूर्व सरपंच दयाचंद, पदम् सिंह,विनेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,अरुण गुप्ता,बी आर सिंगला,पी डी गर्ग,श्याम बागला,पवन गोयल,सुनीता बंसल,हरीश बंसल,राहुल गर्ग व विशाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।