वॉर्ड नंबर-14 में वृद्वों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य रक्षक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 73 बुजुर्गो की हुई जांच।
फरीदाबाद – सार्वजनिक स्वास्थय पहल योजना के तहत वृद्वों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य रक्षण हेतू रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ए.सी नगर वार्ड नंबर-14 में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (दिल्ली) के सहयोग से पंडित अमरनाथ हाई स्कूल, नीलम बाटा रोड पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं औषध वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बुढ़ापे की उम्र में होने वाली आम बिमारियां जैसे कि डायबिटीज मलिटस,उच्च रक्तचाप,तनाव, अनिद्रा,सिरदर्द,पागलपन,सीवीडी,पीठ दर्द, गठिया,दमा,मोतियाबिंद,खट्टी डकार,प्रतिरक्षा शक्ति की कमी,ब्लड प्रेशर को देखा गया और दवा भी नि:शुल्क वितरित की गई। इस अवसर पर आरडब्लूए प्रधान दिनेश बंसवाल ने कहा कि एक छत के नीचे इतनी बिमारियों की रोकथाम के लिए लगाए गए इस शिविर से बुजुर्ग बहुत ही लाभ मिलेगा। क्योकि इनमें से अधिकतर बुजुर्ग अस्पताल जाने में और पैसे खर्चने में असमर्थ है। उन्होनें कहा कि आयुवेदिक जरा चिकित्सा वृद्वजनों के सभी शारीरिक एवं मानसिक विकारों को दूर करने के साथ साथ उनके स्वास्थय का दीर्घकालिक रक्षण करता है। उन्होनें कहा कि शिविर में 73 बुजुर्गो के स्वास्थय की जांच की गई। दिनेश बंसवाल ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (दिल्ली) के आए हुए सभी डाक्टरों और उनकी टीम का धन्यवाद किया जिनकी बदौलत यह शिविर इतना सफल हो पाया।