व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया का जिला उपायुक्त संग की बैठक।
भारतीय जनता पार्टी व्यापारी हितों के लिए सदा ही कार्य करती आ रही है पार्टी के इस हितों के कार्यों को देखते हुए ब्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया ने जिला उपायुक्त संग एक बैठक की, जिसमें, प्रधान ने व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने हेतु दुकानों की समय सीमा को बढ़ाने का भी आग्रह किया जोकि 6:00 बजे से बढ़कर रात्रि 8:00 बजे तक हो। ब्यापार मंडल के प्रधान ने 1-2 चौक खुलवाने व उस पर रेड-लाइट लगाने का आग्रह किया। ब्यापार मंडल के प्रधान ने ब्यापार मंडल के प्रांगण में चल रहे कोविड-19 के टीकाकरण शिविर को सुचारू रूप से चलाए रखने पर, जिला उपायुक्त महोदय का आभार व्यक्त किया। अंत में लीज-शुदा दुकानों की फ्री होल्ड योजना को पुनः लागू कर समय सीमा को आगामी कुछ माह आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया। इस बैठक में प्रधान राजेश भाटिया संग नीरज मिगलानी (प्रधान ओल्ड फरीदाबाद व्यापार मंडल), बिट्टू पंजाबी (प्रधान व्यापार मंडल बल्लभगढ़), जितेंद्र भारद्वाज (चावला कॉलोनी बल्लभगढ़),सुधीर भाटिया (उपप्रधान), अमर बजाज (उप प्रधान), बंसीलाल कुकरेजा (महासचिव), हरीश कुमार सेठी (उप प्रधान), अजय अरोड़ा (सह कोषाध्यक्ष), गगन अरोड़ा (संयुक्त सचिव), रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, बलजीत भाटिया, जतिन मलिक शामिल थे।