शराब और अय्याशी के शौकीन ने बनाया अपराधी।
CITYMIRR0RS-NEWS- शराब व डिस्को का शौक पूरा करने के लिए मोबाइल झपटमारी व वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपितों क्राइम ब्रांच सेंट्रल पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक कार बरामद की है। क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आरोपितों की पहचान नोएडा रघुपुरा थाना क्षेत्र के गांव फरेंदा निवासी गौरव और विशाल व छांयसा निवासी श्याम के रूप में हुई है। आरोपितों के बारे में बताया कि डिस्को के शौकीन हैं। ये शौक पूरा करने के लिए वे चोरी व झपटमारी करते थे। पुलिस ने इनसे चोरी व झपटमारी के 11 मामले सुलझाए हैं।