शहर में अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा ताकि ऑक्सीजन के स्तर को और बेहतर किया जा सके। आलोक कुमार

शनिवार को पर्यावरण दिवस पर पुलिस चौकी सेक्टर 15 मार्किट में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर चौकी इंचार्ज कर्मवीर और सेक्टर 15 मार्किट के प्रधान आलोक कुमार मौजद रहे। इस दौरान विभिन्न प्रकार के दर्जनों छायादार व औषधीय पौधे चौकी परिसर में रौपे गए। इस मौके पर चौकी इंचार्ज कर्मवीर जी ने कहा कि मौजूदा हालात व भविष्य की चुनौतियों के मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। कोरोना काल से हम सबको प्रेरणा लेने की जरूरत है। जिदगी से प्यार है तो सिर्फ पौधे न लगाइए बल्कि उन्हें संरक्षित भी कीजिए। इस दौरान पौधारोपण करने के साथ ही इसके संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण की महत्ता को समझना जरूरी है।
इस अवसर पर पर प्रधान आलोक कुमार ने कहा कि वृक्षों के अनुपात में भारत विश्व में पांचवें स्थान पर है। हम सभी भारतवासियों को संकल्प लेकर देश को विश्व में प्रथम स्थान पर लाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि ऑक्सीजन के स्तर को और बेहतर किया जा सके। वृक्ष हमें बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं जिसकी इस कोरोना काल में मानव को बहुत ज्यादा जरूरत महसूस की गई। इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करना चाहिए।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments