शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव सिंह जी के शहीदी दिवस पर पंजाबी समाज सभा फरीदाबाद ने एन आई टी 5 शहीद चौक पर दी श्रद्धांजलि ।

पंजाबी समाज के कार्यकर्ता बांके बिहारी मंदिर, एन आई टी से भारत सरकार द्वारा कोविड 19 से संबंधित नियमों का पालन करते हुए पैदल मार्च करते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचें शहीद भगत सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा जी ने की एवं अपने विचार रखते हुए कहा कि शहीद-ए-आजम भगतसिंह जी एक महान व्यक्तित्व नहीं अपितु एक महान विचारधारा हैं और समाज को उनकी विचारधारा को अपनाने की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर उपेन्द्र ने शहीद भगत सिंह चौक की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि अगर प्रशासन इस चौक का उद्धार नहीं कर सकता तो पंजाबी समाज सभा के सहयोग से प्रशासन से कह कर इस चौक का रखरखाव हम अपने हाथ में ले लेंगे हालांकि जब इस विधानसभा से निर्वाचित एम एल ए श्रीमती सीमा त्रिखा जी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस चौक के पुनरुद्धार के लिए चंडीगढ़ से मंजूरी आ गई है और जल्द ही इससे संबंधित कार्य शुरू किया जाएगा और यही नहीं अब यहां पर शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव सिंह जी की ग्यारह ग्यारह फुट ऊंची प्रतिमाएं भी लगवाई जाएंगी। इस मौके पर पंजाबी समाज सभा के चेयरमैन अशोक बनयाल, प्रधान पवन चौधरी, उप प्रधान एस एस चौहान, उप प्रधान परमजीत सिंह, महासचिव राजेंद्र बजाज, कौशाध्यक्ष टी एन कपूर, सांस्कृतिक सचिव रंजीत सिंह, वित सचिव हरजिंदर सिंह, सह सचिव सुरेश नथानी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments