शिक्षाविद डॉ प्रतिभा चौहान को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया सम्मानित।
“महिलाओं को किया सम्मानित ” महिला मोर्चा फरीदाबाद द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फरीदाबाद की उन महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होने शिक्षा,चिकित्सा ,समाज सेवा ,कुटीर उद्ध्योग,पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किये।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण पाल गुर्जर(राज्य मन्त्री भारत सरकर), विशिष्ट अतिथि सीमा तिरखा (बडखल विधायक),मेयर सुमन बाला,, गोपाल शर्मा ,उपमहपौर देवेन्द्र चौधरी आदि ने सभी महिलाओं को समाज व देश के लिये उन के योगदान पर बधाई दी।इसी अवसर पर नेहरु कॉलेज से डॉ प्रतिभा चौहान व ड़ॉ नीरमणि को उन के शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया।दो प्रतिभा चौहान लेखिका,कवयित्री,शिक्षाविद के रुप में विशिष्ट पहचान रखती हैं तथा अनेकों राष्ट्रीय -अन्तर्राष्ट्रिय गोष्ठियों व महविद्धालयों मे मोटीवेशन स्पीकर के रुप में पहचान रखती हैं ।राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने डॉ नीरमणि व डॉ प्रतिभा चौहान को शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह कार्य करने के लिये शुभकामनायें दी।