Citymirrors-news-फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता का स्वागत रविवार को कई जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया। । वहीं लोगाें ने नरेन्द्र गुप्ता को जीत का आशीर्वाद दिया और कहा कि उनको भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजना है। रविवार को डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर और सामजसेवी पवन गुप्ता ने बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता का जोरदार स्वागत किया। और उन्हें जीत की बधाई दी। इस मौके पर पवन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में प्रदेश में जो अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, उनका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा। लोग भाजपा सरकार की नीति एवं योजनाओं से संतुष्ट हैं। जिस प्रकार से मनोहर सरकार ने पारदर्शी एवं ईमानदार शासन प्रणाली प्रदान की है, वह अभूतपूर्व है। पवन गुप्ता ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र गुप्ता को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। और कहा कि नरेन्द्र गुप्ता बहुत सरल एवं सुलझे हुए इंसान वहीं शहर में पिछले काफी सालों से समाजसेवा करते आ रहे है। वहीं जिस प्रकार से भाजपा ने उन पर भरोसा दिखाया है, उसी प्रकार क्षेत्र की जनता को भी उन पर भरोसा दिखाना होगा, ताकि वह क्षेत्र के विकास मे अपना अतुलनीय योगदान अदा कर पाएं। इस पर बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि वह इसी विधानसभा में पिछले कई सालों से रह रहे है। और यहां विकास तो काफी तेज गति से हो रहा है। उसे और तेज गति से करने के लिए जनता उन्हें विधानसभा भेजे। क्यों की केंद्र में बीजेप सरकार है हरियाणा में बीजेपी सरकार होगी अौर विधायक भी बीजेपी का होगा तो चहुमुखी विकास होगा।