श्री अग्रसेन समाज ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिये विधायक नरेंद्र गुप्ता को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिये 1 लाख 51 हज़ार रुपये का चेक सौंपा।
श्री अग्रसेन समाज फरीदाबाद ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिये हरियाणा सरकार में फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिये 1 लाख 51 हज़ार रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर अध्यक्ष आईडी स्वामी, कार्यकारणी अध्यक्ष अरुण बजाज, कोषाध्यक्ष महेंद्र शराफ, उपाध्यक्ष गौतम चौधरी ,विनोद गर्ग और डॉ संजय गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री अग्रसेन समाज की और से विधायक नरेंद्र गुप्ता को विधानसभा में कोरोना महामारी में प्रशासन को साथ लेकर लोगों की सेवा में लगे रहने के लिये स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सरकार की आर्थिक मदद करने के लिये श्री अग्रसेन समाज के लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रधान आईडी स्वामी ने हरियाणा सरकार और केंद्र की सरहाना करते हुए कहा कि जब विश्व इतनी बड़ी महामारी से लड़ रहा है। तो भारत में उस गति से यह बीमारी नही फैली। जैसी अन्य देशों में फैली हुई हैं। इसके लिये सरकार बधाई की पात्र है।
भारत में इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिये सरकार को देश के लोगों से आर्थिक मदद की जरूरत है। और उसी के मद्देनजर आज हमारी संस्था ने यह राशि विधायक नरेंद्र गुप्ता जी को दी है। इस मौके पर कार्यकारणी अध्यक्ष अरुण बजाज ने कहा कि देश में आएं इस संकट के समय सम्पन्न सभी लोगो को आगे आकर देश सेवा करनी चाहिये और सरकार की मदद के लिये आगे आना चाहिये। श्री अग्रसेन समाज के कार्यकारणी अध्यक्ष अरुण बजाज ने कहा कि आज देश का हर नागरिक वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ाई में सरकार के साथ खड़ा हुआ है। इसी विश्वास के साथ आज बीमारी पर कंट्रोल करने में भारत देश विश्व के अन्य देशों से आगे है । इसके लिये केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है।