श्री नितिन गडकरी के समक्ष एमएसएमई उद्योगों को संकट से उबरने के लिये फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आशीष जैन ने रखे कई सुझाव।
कन्फरडेशन ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित इन्ट्रेक्शन मीट में 8000 से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें विशेष रूप से एमएसएमई सेक्टर के समक्ष आने वाली समस्याओं व चुनौतियों के बारे में सुनने के लिये केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक वेबीनार में भाग लेते हुए कहा। वही उद्गार व्यक्त करते हुए उद्योगपतियों ने समस्याओं को मंत्री जी के समक्ष रखा। वेबिनार में फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव श्री आशीष जैन ने टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड स्कीम के संबंध में कहा कि 1999 में यह स्कीम टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए आरंभ की गई थी, जो आज भी चल रही है। आपने बताया कि इस स्कीम के तहत ब्याज व कैपिटल सब्सिडी वर्तमान में चल रहे यूनिट और नए यूनिटों को प्रदान की जाती है। पहले कपड़ा क्षेत्र में बहुत काम किया है और पिछले 20 वर्षों में 3.75 लाख करोड़ और 1 करोड़ नौकरियों का निवेश उत्पन्न किया जा चुका है। आज इसी तरह के फंड की वर्तमान परिस्थितियों में एमएसएमई सेक्टर के लिए भी जरूरत है। वही सिडबी द्वारा सेफ लोन के तहत उन इकाइयों को 5 लाख रुपए का लोन 5% ब्याज दर पर देने का स्वागत करते हुए इस योजना का विस्तार सभी एमएसएमई सेक्टर के लिए करने की जरूरत है। आशीष जैन ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के लोकल वोकल संबंधी प्रोजेक्ट का लाभ निश्चित रूप से उद्योगों को मिलेगा। वही इन समस्याओं को सुनने के बाद श्री गडकरी ने औद्योगिक प्रतिनिधियों के सुझावों के अनुरूप शीघ्र योजना तैयार करने का विश्वास दिलाया। आशीष जी नेे कहा कि एमएसएमई मंत्री जी के साथ यह वेबीनार निश्चित रूप से सभी वर्गों के लिए लाभदायक रहेगा।